Breaking News

आज से खुले सिनेमा हॉल, जानें और क्या-क्या खुल रहा है…

नई दिल्ली,अनलॉक 5 के तहत आज कई चीजें खुल रही हैं और इसके प्रावधान आज से लागू हो गए हैं। कोरोना अनलॉक के पांचवें चरण में आज से नियम और शर्तों के साथ देश के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क खुल रहे हैं।

अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल और धार्मिक समारोहों के आयोजन को प्रमुखता से शामिल किया गया है। साथ ही देश के कुछ हिस्सों में स्कूलों को भी फिर से खोलने की इजाजत दी गई है। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए सरकार ने विस्तृत गाइडलाइंडस जारी किए हैं और इसे सख्ती से पालन करने को कहा है। तो चलिए 10 प्वाइंट में जानते हैं आज से क्या-क्या खुल रहे हैं…

देश इस महीने की पहली तारीख को पांचवे चरण में प्रवेश कर गया। अनलॉक-5 के तहत आज से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल खुल रहे हैं। हालांकि इस दौरान एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा।

केंद्र द्वारा जारी नियमों के मुताबिक, सिनेमाघरों में एक सीट छोड़कर ही बैठने की व्यवस्था होगी। सिनेमाघरों में हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही बैठ सकेंगे। सिनेमा हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा और अंदर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था करनी होगी और वहां भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। 

अगर आप आज मूवी देखने की सोच रहे हैं तो अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर रख लें, क्योंकि यह अनिवार्य है। इसके अलावा, यह जानना जरूरी है कि सिनेमाघरों में जिस सीट पर दर्शकों को नहीं बैठना है, उस पर पहले से ही क्रॉस मार्क लगा होगा। हॉल को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा, टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 

सिनेमा हॉल / मल्टीप्लेक्स में दर्शकों को हॉल के अंदर केवल पैकेज्ड फूड और पेय पदार्थों की अनुमति होगी। मेट्रो की तर्ज पर ही बैठने की व्यवस्था होगी। पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर खोले जाएंगे और भीड़ को रोकने के लिए अग्रिम बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।

मनोरंजन पार्क भी आज से खुल रहे हैं। यहां बार-बार संपर्क में आने वाले सतहों, खुले स्थानों, कार्य क्षेत्रों इत्यादि को लगातार साफ करना होगा। पार्कों के खुलने से पहले और दिन में बंद होने के बाद साफ-सफाई करना होगा और पूरी तरह से इसे सैनिटाइज भी करना होगा।

मनोरंजन पार्क में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा और इस्तेमाल किए गए फेस मास्क और कवर के निपटान के लिए अलग-अलग कवर किए गए डिब्बे रखे जाएंगे। इसके अलावा, इन पार्कों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। भीड़ से बचने के लिए पर्याप्त टिकट काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

खेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए स्विमिंग पूल को फिर से खोलने के लिए एसओपी जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक,  एक ओलंपिक साइज पूल में एक बार में 20 तैराक ही ट्रेनिंग ले सकते हैं। प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं, कोचों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन और निगरानी के लिए एक कोरोना टास्क फोर्स होगा।

केंद्र सरकार ने स्कूलों के चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने को मंजूरी दे दी है। अंतिम निर्णय राज्य सरकारों द्वारा लिया जाएगा। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित अधिकांश राज्यों ने अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला नहीं किया है। पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है। पंजाब में 15 अक्टूबर और उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे। 

केंद्र सरकार द्वारा जारी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए व्यापक दिशानिर्देशों में ऑनलाइन / दूरस्थ शिक्षा, माता-पिता से उपस्थित होने की लिखित अनुमति, पाली में कक्षाएं, उपस्थिति में लचीलापन, तीन सप्ताह तक कोई मूल्यांकन नहीं करना आदि शामिल हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 22 मार्च को देश में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। लॉकडाउन के कारण ठप हो चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने के लिए अनलॉक के चरण लाए गए।