कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा बहेलिया में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चना कर पंचायत भवन की आधारशिला रखी।
राज्य वित्त आयोग की ओर से 23 लाख रुपये की लागत से ग्राम सभा बहेलिया में बन रहे रहे पंचायत भवन के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर सांसद ने कृषि बिल अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान व अन्य विकास कार्य के बारे में उपस्थित ग्राम वासियों को बताया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक तिवारी, प्रधान नौरंगिया संतोष तिवारी, रामानुज मिश्रा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोरखपुर अमित राव समेत अन्य लोग मौजूद थे ।