ओडिशा में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में हुई कई लोगो की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,138 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,64,149 हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1152 हो गयी है। इस बीच राज्य में 2,772 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,35,763 हो गयी।

भुवनेश्वर में चार कटक में तीन, गंजम और सुंदरगढ़ में दो-दो तथा नयागढ़, बालासोर, जाजपुर, बौध, कालाहांडी और राउरकेला में एक-एक व्यक्ति की मौत की रिपोर्टें है। इस बीच राज्य में 2,772 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,35,763 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.25 फीसदी पहुंच गयी है।

सूत्रों ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामले 644 और घटकर केवल 24,462 रह गये हैं जो गुरुवार को 25,106 थे।

Related Articles

Back to top button