Breaking News

बिहार में भारी बहुमत से फिर बनेगी राजग की सरकार : मुकेश सहनी

बिहार में भारी बहुमत से फिर बनेगी राजग की सरकार : मुकेश सहनी

सहरसा, बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से राज्य में फिर से राजग की सरकार बनेगी।

श्री सहनी ने शुक्रवार को राजग उम्मीदवार के तौर पर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में राज्य में भारी बहुमत से फिर से राजग की सरकार सरकार बनने का दावा किया। उन्‍होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी प्रसाद यादव पर हमला बोला और कहा, “महागठबंधन के पास कोई विजन नहीं हैं। जिस तरह से महागठबंधन ने मेरे पीठ में छुरा घोपने का काम किया है, उसका अंजाम बिहार विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर राजग के पक्ष में वोट कर के अपनी एकता का परिचय देंगे।”

श्री सहनी ने कहा कि जिस आदमी से महागठबंधन संभल नहीं सका, वह बिहार क्‍या संभालेगा। उन्होंने कहा कि अहंकार से प्रदेश नहीं चलता। महागठबंधन में एक आदमी ने अतिपिछड़े के बेटे के पीठ में खंजर घोंपा है।