बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के हुजूरपुर क्षेत्र में रविवार को एक महिला को उसके घर के सामने दबंगों ने गोली मार दी।
घायल महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केेंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुजुरपुर थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा टेपरा गांव निवासी बुधना (45) का गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। रविवार दबंग अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचकर गाली-गलौच देने लगे। आरोप है कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने गोली मार दी। लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हुजुरपुर थानाध्यक्ष आर.पी. यादव ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के अनुसार गांव के ही संजय, छोटू व बड़कऊ के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।