लखनऊ , रेहड़ी पटरी वालों और छोटी मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना या पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत लोन देने का मामले में उत्तर प्रदेश ने 19 पायदान की छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि योजना के तहत लोन देने वाले राज्यों में दो महीने पहले तक यूपी 20वीं पायदान पर था लेकिन आज हुयी गणना में प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।
उन्होने बताया कि यूपी ने पांच लाख 76 हजार 67 आवेदनाें में तीन लाख 13 हजार 83 आवेदनो को मंजूरी दी है वहीं इस फेहरिस्त में मध्यप्रदेश दूसरे,तेलंगाना तीसरे और आंध्रप्रदेश चौथे स्थान पर है।