जालौन, उत्तर प्रदेश में जालौन के कुठौंद क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए दो युवकों ने नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर हवश का शिकार बना डाला।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात 13 वर्षीय किशोरी घर से दुकान जाने के लिए निकली थी कि रिश्तेदारी में गांव आए शिवम और अनिल ने उसे दबोच लिया। आरोपियों ने उसे खंडहर पड़े पशु बाड़े में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया और फरार हो गए।
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनो को आपबीती सुनायी। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौपी। मामले की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह मौके पर पहुंचे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने आरोपियों की तलाश में दविशें दी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा है।