नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में वनडे मुकाबले से होगी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग टेस्ट में दोनों टीमें जोर आजमाइश करेंगी. इसके बाद सिडनी और ब्रिस्बेन में अगले दो टेस्ट खेले जाएंगे.
टेस्ट सीरीज से पहले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे 27, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को खेले जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल 4, 6 और 8 दिसंबर को खेला जाएगा. एडिलेड में पहला टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरा: शेड्यूल
वनडे सीरीज
पहला वनडे, 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे, 29 नवंबर- सिडनी
तीसरा वनडे: 2 दिसंबर- केनबरा
टी 20 सीरीज
पहला टी 20: 4 दिसंबर- केनबरा
दूसरा टी 20: 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा टी 20: 8 दिसंबर-सिडनी
टूर मैच
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया ए, 6-8 दिसंबर, Drummoyne ओवल
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया, 11-13 दिसंबर, सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर- एडिलेड (डे-नाइट)
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी – सिडनी
चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी – ब्रिस्बेन