ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से हुई इतने लोगों की मौत

लंदन, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 24,405 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,89,745 पर पहुंच गई। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन में इस दौरान कोविड-19 के 274 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,229 हो गयी है।

इस बीच, ब्रिटेन की सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अप्रैल महीने की तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

गौरतलब है कि रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह सभी देश जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button