मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों मुंबई को मिस कर रही है।
कंगना रनौत इन दिनों मुंबई से दूर हैं और वे अपनी पुरानी यादें ताजा कर रही हैं। उन्होंने कुछ फोटोज साझा करते हुए लिखा कि हर सुबह मुंबई में घुड़सवारी करने की याद आती है। कंगना ने अपनी घुड़सवारी करने कई तस्वीरें फैन्स के लिए शेयर की हैं।
कंगना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, “मुझे मुंबई के बारे में जिस एक चीज की सबसे ज्यादा याद आ रही है, वह है रेस कोर्स में हर दूसरी सुबह घुड़सवारी करना। मैं कभी भी स्पोर्ट्स पर्सन नहीं रही, लेकिन मुझे अपने घोड़े का साथ काफी भाता है। हमारा एक-दूसरे के साथ रहना एक जिंदादिली का एहसास दिलाता है। हैशटैगमनडेमोटिवेशन।”
कंगना इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं। वह वहां लॉकडाउन के समय से हैं और अपने परिवार के साथ काफी बेहतर वक्त बिता रही हैं।