बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का प्रयास जारी

 

भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र में बोरवेल में गिरे बच्चे काे बचाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है।

डॉ मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि वे भी बच्चे के सकुशल निकलने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासनिक औ

र बचाव दल ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ रात भर बचाव कार्य में लगा रहा।

श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चा बोरवेल में लगभग 49 फीट की गहरायी में फसा हुआ है। इसके आसपास 45 फीट तक खुदायी की जा चुकी है। हमें पूरी उम्मीद है कि प्रयास सफल होंगे और बच्चा सकुशल निकलेगा।

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में कल सुबह पांच वर्षीय प्रहलाद कुशवाह बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलने पर पहले ग्रामीण और फिर पुलिस तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की मदद भी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button