Breaking News

फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड 58,000 मामले सामने आए

पेरिस, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 58,000 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है। इससे एक दिन पहले 40,500 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य महानिदेशक जेरोम सॉलोमन ने गुरुवार को कहा, ‘पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,046 नए मामले सामने आए हैं। यह लोग पिछले एक सप्ताह में कोरोना की चपेट में आए हैं।’

उन्होंने बताया कि फ्रांस में एक सप्ताह में करीब 20 लाख कोरोना वायरस जांच की जा रहा है जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 363 मरीजों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 39,000 के पार पहुंच गया है।