चार विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को होंगे उपचुनाव

इम्फाल, मणिपुर विधानसभा की चार सीटों के लिए शनिवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य की चार सीटों के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 1,31,512 मतदाता करेंगे। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है जबकि आठ मतदाता अन्य श्रेणी के भी हैं।
मतदान के लिए कुल 203 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इम्फाल पश्चिम जिला के चुनाव अधिकारी नाओरेम प्रवीण सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारी मास्क और अपने हाथों में गल्व्स भी पहनेंगे।
मतदान केन्द्र में आने वाले प्रत्येक मतदाता की स्क्रीनिंग की जायेगी और सैनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराया जायेगा। चुनाव के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों को पंक्ति से बचाने के लिए उन्हें टोकन दिए जायेंगे। कोविड-19 से संक्रमित लोगों को डाकमत पत्र के जरिये मतदान करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
सिंघाट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गिनसुआनहुआ निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वांगोई में भाजपा के ओइनाम लुखोई सिंह, कांग्रेस के सलाम जाॅय सिंह और नेशनल पीपुल्स पार्टी के खुराईजाम लोकन सिंह के बीच मुकाबला होगा। लिलोंग में कांग्रेस के मोहम्मद अजीजुल हक खान और दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है। सियातु में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है जबकि वांगजिंग टेंथा में भी दोनों ही पार्टियों के नेता आमने-सामने होंगे।