Breaking News

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने कहा चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिया ये बयान

वाशिंगटन, अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रटिक उम्मीदवार जो बिडेन के पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया में बढ़त बनाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी टीम ने कहा कि अभी चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

श्री ट्रम्प की चुनावी अभियान टीम के वकील मैट मॉर्गन ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, चुनावी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। श्री मॉर्गन ने कहा, ”चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। जो बिडेन की जीत के झूठे दावे केवल चार राज्यों के परिणाम पर अधारित हैं जोकि फाइनल से कोसो दूर हैं।”

इससे पहले पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया के राज्य अधिकारियों ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी किया जिसमें दोनों राज्योंं की मतगणना में श्री बिडेन श्री ट्रम्प पर बढ़त बनाए हुए हैं। श्री मॉर्गन ने कहा, “जॉर्जिया में पुन मतों की गिनती के आसार हैं और वहां हमारी जीत की संभावना है जबकि पेन्सिलवेनिया में काफी अनियमितताएं पाई गई हैं।”

उन्होंने दो प्रमुख मीडिया हाउस के निर्णय को विवादित बताया जिसमें नेवादा में बिडेन के जीत के दावे किए गए हैं। श्री मॉर्गन के मुताबिक यहां हजारों अनुचित डाक मतपत्र पाए गए हैं।