Breaking News

फ्रांस की संसद ने कोरोना प्रतिबंध को फरवरी 2021 तक जारी रखने की मंजूरी दी

पेरिस,  फ्रांस की संसद ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों को फरवरी 2021 तक जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

फ्रांसीसी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में शनिवार को इस प्रस्ताव के पक्ष में 154 मत पड़े वहीं 38 मत इसके विरोध में डाले गए हैं। मतदान को संसद के चैनल एलसीपी ने ट्विटर पर प्रसारित किया। इससे पहले इस प्रस्ताव को सीनेट और नैशनल असेंबली दोनों ने पारित किया था। फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस मामले में रिकॉर्ड दैनिक वृद्धि दर्ज की गई है।

फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार हो गई है वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 39,800 से अधिक हो गई है।