मुंबई, बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्राफ आने वाली फिल्म ‘गणपत’ में नुपूर सेनन और नोरा फतेही के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं।
टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘गणपत’ में काम करने जा रहे हैं, फिल्म में वह बॉक्सर का किरदार निभायेंगे। मुंबई की पृष्ठभूमि में बन रही ऐसी फिल्म और ऐसा किरदार टाइगर ने पहले कभी नहीं निभाया है और उनका यह अंदाज फैंस को जरूर पसंद आएगा। टाइगर ने बॉक्सर के रोल की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 2022 में रिलीज की जायेगी।
चर्चा है कि फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर के अपोजिट नुपूर सेनन और नोरा फतेही काम करती नजर आ सकती है।