Breaking News

पीएम मोदी ने ‘लोकल फॉर दीवाली’ मंत्र के साथ दी त्योहारों की बधाई

वाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दीवाली, धनतेरस, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा और डाला छठ की अग्रिम बधाई देते हुए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत देशवासियों से अपने वाले त्योहारों के दौरान स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की।

श्री मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से यहां 620 करोड़ रुपये की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 30 विकास योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा लोगों से भोजपुरी भाषा में बधाई एवं अपील की।

उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के अपने मंत्र को एक बार फिर दोहराते हुए देशवासियों से ‘लोकल के लिए वोकल’ के तहत ‘लोकल फॉर दिवाली’ को अमल कर स्थानीय उत्पाद खरीदने को प्राथमिकता देने अपील की।

श्री मोदी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोई भी उत्पाद ख़रीदा जा सकता है लेकिन जब स्थानीय उत्पादों को खरीदने से यदि काम चल सके तो इसे जरूरत बढ़ावा देना चाहिए। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक पड़ेगा।