राज नारायण की 103वीं जयंती पर अखिलेश यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहां राजनारायण की 103वीं जयंती पर पार्टी मुख्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा श्री राजनारायण आजीवन अन्याय और विशमता के विरूद्ध संघर्षरत रहे। गरीबों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की वे आवाज उठाते रहे। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने को संकल्पित है।

श्री यादव ने कहा कि राजनारायण जीवनपर्यंत समाजवादी विचारों के लिए समर्पित रहे। डाॅ0 लोहिया से प्रभावित होकर वे स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्र भारत में भी जेल यातनाएं सहते रहे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और संसद सदस्य के रूप में उन्होंने जनहित के मुद्दों पर जहां सरकार को घेरा वहीं कई स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं की भी उन्होंने शुरूआत कराई।

श्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी झूठ-फरेब की राजनीति के विरोध में है और अन्याय तथा अनीति के विरूद्ध लगातार संघर्ष करती रही है। राजनारायण जिन समाजवादी मूल्यों का पौधारोपण कर गए हैं उसको बढ़ाने और ताकत देने का काम करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button