लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुयी मौतों के लिये दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की वकालत की है।
सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “ यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति-दुःखद। प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित, किन्तु इस समस्या के समाधान हेतु दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी।”
गौरतलब है कि प्रयागराज में पिछले सप्ताह जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत हो गयी थी। राज्य सरकार ने जहरीली शराब से हुयी जनहानि को गंभीरता से लेते हुये पूरे प्रदेश में सघन अभियान छेड़ रखा है और इस दौरान विभिन्न जिलों में कई शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि कच्ची शराब की कई फैक्ट्रियो का भंडाफोड़ किया गया है। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है।