मुंबई,बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी वाली फिल्म ‘दुर्गामती’ 11 दिसंबर को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गावती’ का नाम बदलकर दुर्गामती कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देते हुए फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है। जिसका टाइटल दुर्गामती नजर आ रहा है।
अक्षय ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, “क्या आप तैयार है। प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को मिलिए दुर्गामती से। यह तमिल तेलगु फिल्म भागमती की रीमेक है, जिसे जी अशोक ने डायरेक्ट किया है।”
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, भूषण कुमार के साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में अरशद वारसी, जीशू सेनगुप्ता, माही गिल, करण कपाड़िया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।