हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पिता ने अपनी 10 साल की पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक पुत्री अपनी मां के साथ अपनी मां की मौसी के घर पर आई हुई थी। जहां पहुंचे पिता ने पत्नी से हुए विवाद के बाद घर में सो रहे पुत्री की कल देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद हत्यारा पिता आज सुबह फरार हो गया ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रद्दा पुरवा गांव में 10 साल की बेबी की उसके पिता विपिन ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुत्री अपनी मां मीरा के साथ अपनी मौसी के घर आई थी।