मुंबई, बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ फोटो शेयर की है जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
दिलीप कुमार काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम और अपने फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिलीप कुमार अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं और अपनी तस्वीरें साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट कुर्ता पजामा पहने और रंगीन शॉल ओढ़े सायरा बानो के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में सायरा बानो भी सूट में दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन है, क्योंकि इस दिन दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की थी और उनके सपने को सच किया था।