मुरादाबाद, देश समेत उत्तर प्रदेश में भी शादी का मौसम है ,कोरोना को लेकर शादी में बैंड बजेगा या नहीं इसे लेकर बहुत दिन तक भ्रम की स्थिति बनी रही ।
बहुत शादियों तो बिना बैंड बाजा के ही हो गई । बैंड बाजा वालों का रोजगार तो चौपट हुआ ही शादी की रौनक भी आधी हो गई ।
आखिरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी । उन्होंने कहा शादी में बैंड बजेगा । इस पर कोई रोक नहीं हैं । यदि कोई अधिकारी या पुलिस वाला बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी । बस थाने को सूचना देनी है कि बैंड बाजा बजाया जा रहा है ।
प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के बढते मामलों की आशंका के मद्देनजर बारात में बैंड बाजा बजाने का आदेश जारी होने के बाद बैंड बाजा वालों ने यहां ना केवल खुशी का इजहार किया बल्कि कुछ अलग अंदाज में कंपनी बाग मुरादाबाद मे बैंड बाजे वालो ने मुख्यमंत्री के आदेश का स्वागत योगी आदित्यनाथ जैसे वस्त्र पहनकर राष्ट्रवाद की धुन बजा कर किया।
अक्सर देखा गया है कि बैंड बाजा बजाने वाले एक खास समुदाय के होते हैं ।