Breaking News

स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर उपभोक्ताओं का आया ये रूझान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लगे 12 लाख स्मार्ट बिजली मीटर में पहले दिन जो कल रूझान आया उसमें 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इसे फेल बताया । कल 2230 उपभोक्ताओं से बिजली मीटर के बारे में बात की गई जिसमें 1912 ने कहा कि मीटर तेज चलता है और बीच बीच में तेजी से जंप करता है ।

लिखित फीड बैक 1912 के माध्यम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा सामने आयी है । उसको देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा की 61 प्रतिशत स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ ने अपनी असंतुष्टी जाहिर करते हुए उसे नकार दिया है केवल 38 प्रतिशत उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से संतुष्ट दिखे है ।

इस पूरे मामले पर बिजली उपभोक्ता परिषद् नजर बनाए हुए है । उधर सभी बिजली कम्पनियो में ज्यादातर ऐसी प्रकार की रिपोर्ट व फीडबैक सामने आ रहा है जिससे बिजली कम्पनियो में हड़कंप मचा है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा नेे कहा प्रदेश के समस्त स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ से उपभोक्ता परिषद् अपील करती है वह स्मार्ट मीटर से आने वाली सभी समस्याओ व दिक्कतों के बारे मे बेबाक होकर अपनी राय दे ।