कोल्हापुर , केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने 2021 में देश में जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले नेदेश में हर जाति की जनगणना को आवश्यक बताते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर 2021 में आने वाली जनगणना के लिए अनुरोध करेंगे, कि जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए।
मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि सभी आरक्षण आर्थिक मापदंड पर नहीं दे सकते हैं, इसलिए जाति के आधार पर आरक्षण की जरूरत है और अगर समाज से जाति प्रथा हट जाती है तो हम अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण छोड़ने के लिए तैयार हैं।
श्री आठवले ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यदि समाज से जाति प्रथा समाप्त हो जाये तब हम अपना जाति आधारित आरक्षण छोड़ने के लिए तैयार हैं।
मराठा समुदाय के लिए आर्थिक आधारित आरक्षण के लिए विरोध व्यक्त करने के साथ, श्री आठवले ने कहा कि मराठा समुदाय को स्वतंत्र रूप से आरक्षण दिया जाना चाहिए। कुछ जाति के लोगों पर अत्याचार के कारण जाति आधारित आरक्षण देना आवश्यक था।