नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,72,15,045 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं जबकि तीन लाख 11 हजार दस लोगों की मौत हो चुकी है।
लेकिन राहत की बात यह है कि बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 95.48 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3.07 लाख रह गये हैं। विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,661 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,03,495 हो गया। इस दौरान 28,390 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95,48,434 तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.45 फीसदी हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले करीब छह हजार कम होकर 3,07,295 पर आ गये हैं और इसकी दर घट कर 3.09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 308 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,137 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,377 रह गयी।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 458 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,77,806 तक पहुंच गयी और कोरोना से 534 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,66,359 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के संक्रमण से एक और मरीज के मौत होने से मृतकों की संख्या 7,070 हो गयी है।
केरल में इस दौरान सबसे अधिक 5,456 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,93,866 हो गयी लेकिन अच्छी बात यह है कि इस महामारी से 4,701 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़ कर 5,93,137 हो गयी है। इसी अवधि में 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,758 हो गयी है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 553 और घटकर 60,352 रह गए हैं। इस दौरान सर्वाधिक 75 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,574 हो गया है। अभी तक 17,78,722 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1,979 कम होकर 11,419 रह गयी। वहीं 35 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,219 हो गयी है। दिल्ली में 5,93,137 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।