श्रीनगर , जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में गुपकार गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले अच्छी बढ़त हासिल कर ली है।
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के घोषित नतीजों में रात 9:30 बजे तक मतगणना के आंकड़ों के लिहाज से नेशनल कॉन्फ्रेंस-पीडीपी सहित सात दलों के गुपकार गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले अच्छी बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय जनता पार्टी पहली बार जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसने कश्मीर घाटी में भी तीन सीटों पर जीत हासिल की है । न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी ने 70 सीटों पर जीत हासिल की है तो जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 56 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं, पीडीपी को 26 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस के उम्मीदवार 21 सीटों पर जीतने में कामयाब रहे तो वहीं 43 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है।
#JammuAndKashmir: Counting of votes for District Development Council elections continues-
BJP- 70
J&K NC-56
Independent-43
J&K PDP: 26
INC: 21
JKAP: 10
JKPC-6
JKPM-3(Data source: J&K State Election Authority) pic.twitter.com/pFyu2kOaav
— ANI (@ANI) December 22, 2020