कोरोना वायरस के कारण नौ महीने बाद खुला, पुरी का जगन्नाथ मंदिर

पुरी ,  कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से मार्च महीने से बंद पड़ा ओडिशा में पुरी का जगन्नाथ मंदिर बुधवार को फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
मंदिर के सेवादारों के परिवार के लगभग दो हजार सदस्यों (जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं) पहले दिन भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किये। मंदिर के सेवादारों के घरों की महिलाएं भी पिछले नौ महीने से मंदिर के देवी-देवता के दर्शन से वंचित थीं।
सेवादारों की परिवार मंदिर के आसपास ही रहा था, इसलिए मंदिर के निजी सुरक्षा गार्डों ने उनकी पहचान कर तीन द्वारों से मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की।

Related Articles

Back to top button