Breaking News

नक्सली इलाकों में बनेंगे स्टील के पुल, इस जिले से होगी शुरुआत

दंतेवाड़ा,छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि यहाँ गांवों को सड़कों के साथ जोड़ने के लिए पुल, पुलिया सहित कांक्रीट के पुल तो पहले से ही बन रहे थे, अब स्टील के पुल भी बनेंगे।
श्री सोनी ने बताया है कि इसके पहले चरण में दंतेवाड़ा के पांच अंदरूनी नक्सल प्रभावित गांवों का चयन किया गया है और राज्य स्तर पर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि ब्रिज बनाने की शुरूआत नए साल में दंतेवाड़ा से ही होगी। उन्होंने कहा कि गांवों की कनेक्टिविटी सबसे ज्यादा जरूरी है। इस पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिले के कटेकल्याण के दूधिरास, कोरीरास, गीदम के हिड़पाल, कुआकोंडा के कुआकोंडा, नकुलनार में स्टील पुल बनाया जाएगा।