लखनऊ, , उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर परिसर में 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री विवार को गोरखपुर में स्थित गोखनाथ मंदिर में दिन चर्या पूरी तरह से परंपरागत रही। वह परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और 200 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।
श्री योगी ने इसके पहले गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन के बाद उनकी पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसी क्रम मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गायों को गुड़-चना खिलाया। इसके बाद वह फरियादियों के बीच पहुंचे और एक-एक कर सभी की फरियाद सुनी। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्यायें गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।