Breaking News

भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया

भारतीय रेलवे ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। रेलवे ने एक खास ट्रेन बनाकर दुनिया में इतिहास रचा है। रेल मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस हॉस्पिटल ट्रेन को लाइफलाइन एक्सप्रेसनाम दिया गया है। इस लाइफलाइन एक्सप्रेस में मरीजों के फ्री इलाज की व्यवस्था है। सिर्फ इतना ही नहीं इस ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधाओं हैं।

जानकारी के मुताबिक लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन असम के बदरपुर स्टेशन पर तैनात है। इस हॉस्पिटल ट्रेन में अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण और डॉक्टर्स की टीम है। जिसमें 2 मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर और 5 ऑपरेटिंग टेबल समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।

वैसे भी कोरोना संक्रमण के समय में हाईटेक होते जा रहे रेलवे ने मेडिकल असिस्टेंट रोबोट समेत तमाम आधुनिक मशीनों की शुरुआत की।