भोपाल, मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी और कल के 730 संक्रमितों की तुलना में आज 774 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 12 और संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।
नए मामले 774 की तुलना में कुल 750 स्वस्थ घोषित किए गए और इस तरह सक्रिय मामलों में आज फिर वृद्धि दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामले 8528 हैं, जो कल के 8516 की तुलना में अधिक हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27025 सैंपल की जांच में 774 संक्रमित मिले और संक्रमण दर 2़ 8 रही। राज्य में अब तक कुल 2,46,822 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और 12 की मृत्यु के बाद अब तक कुल 3682 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा कुल 2,34,612 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें आज स्वस्थ हुए 750 व्यक्ति भी शामिल हैं।
आज सबसे अधिक संक्रमित 213 व्यक्ति भोपाल जिले में मिले। इसके अलावा इंदौर जिले में 190 संक्रमित सामने आए। इन दोनों जिलों में एक्टिव केस क्रमश:2048 और 2563 हैं।
ग्वालियर जिले में 28, जबलपुर में 36, खरगोन में 12, सागर में 12, उज्जैन में 21 और रतलाम में 9 नए मामले सामने आए हैं।