झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा बैठक में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस सरकार की नीतियां ही अर्थव्यवस्था का विनाश करने वाली हैं और इसी का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है।
यहां व्यापार सभा जिला अध्यक्ष पंडित सतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा की नीतियां ही व्यापारियों की परेशानियों का सबब हैं। नोटबंदी ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट किया, समाजवादी पार्टी व्यापारियों के साथ है और व्यापारी ही निश्चित रूप से मिशन 2022 में हमें सफलता दिलाएंगे । बैठक मे जुगल किशोर पाल को व्यापार सभा के जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया। तत्पश्चात ग्राम बूढा में समाजवादी व्यापार सभा का जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश कश्यप,राहुल सक्सेना, संजय पाल, विजय झांसिया, सलमान पारीछा, राम कुमार पाल, रवि पाल यादव, राजेश पाल, प्रदीप कुशवाहा, विवेक पाल, मोहर सिंह राठौर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पाल ने तथा आभार पंडित सतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने व्यक्त किया।