मुंबई, भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी 30 सितम्बर को रिलीज हो रही है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धोनी का किरदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि धोनी के जिंदगी पर फिल्म बनाने के अधिकार के बदले 45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यहां तक कि उनके मैनेजर को भी पांच करोड़ रुपये मिले हैं जबकि धोनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत को मात्र दो करोड़ रुपये दिए गए हैं।
फिल्म का बजट 104 करोड़ रुपये है, लेकिन रिलीज के पहले ही सौ करोड़ कम लिए है। फिल्म में ये कमाई अपने सैटेलाइट, एड और म्यूजिक राइट्स बेचकर कमाए है। जिसमे क्रमश 55 करोड़ रुपये सैटेलाइट के अधिकार, 20 करोड़ एड,5 करोड़ म्यूजिक,10 करोड़,विदेश में वितरण के अधिकार और 10 करोड़ रुपये,अंतरराष्ट्रीय रिमेक अधिकार के जरिये कमाए है। यानी फिल्म ने बजट तो निकल ही लिया है। अब बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को ग्रांट ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।