ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर,हुई दो लोगो की मौत

सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले के छानबीला थाना क्षेत्र में सागर-छतरपुर मार्ग पर रुरावन के पास एक ट्रक ने एक मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के बम्होरी बक्सवाहा के देवरी गांव के निवासी राहुल बंसल, भुवन अहिरवार और सुरेंद्र एक मोटरसायकल से कल रात सागर-छतरपुर मार्ग पर बड़ा से शाहगढ़ जा रहे थे। तभी रूरावन के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसायकल को टक्कर मार दी।

इस हादसें में राहुल और भुवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button