बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए साल 2020 की शुरुआत काफी दमदार रही थी। पिछले साल 10 जनवरी को उनकी फिल्म तानाजी रिलीज हुई थी, जिसमें सैफ ने निगेटिव रोल प्ले किया था। सैफ अली खान ने इस फिल्म में उदयभान सिंह राठौर का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और OTT पर भी इसे खूब प्यार मिला।
तांडव एक मल्टी स्टारर वेब सीरीज है जिसमें सैफ अली खान समर प्रताप सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। सीरीज का बड़ा हिस्सा पटौदी पैलेस में शूट किया गया हैजिसे लेकर बीते दिनों काफी खबरें आती रहीं। सीरीज में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सुनील ग्रोवर, डिनो मोर्या और अनूप सोनी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सैफ बीते साल की तरह इस साल भी दमदार शुरुआत ले पाएंगे।