भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान में देश और दुनिया ने सराहा है।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि अब देश श्री मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। मध्यप्रदेश में भी हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वे भी उसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और संकल्पित प्रयासों का परिणाम है कि देश में सबसे किफायती कोरोना वैक्सीन निर्मित हो सकी है।
इसका लाभ देश के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व को भी होगा। सबका मंगल और कल्याण ही वसुधैव कुटुम्बकम का भाव तथा हमारा ध्येय है।
श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो मंत्र दिया है, देश उस पथ पर गतिमान है। कोरोना की वैक्सीन का निर्माण भी उनके आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा है। हर देशवासी को भरोसा है कि जल्द ही कोरोना पूरी तरह से परास्त और भारत पूर्णत: स्वस्थ होगा।