लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेलवे सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारबाग स्टेशन के आउटर पर आज सुबह करीब पौने आठ बजे ट्रेन संख्या-04674 शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। इनमें एसी और दूसरा सामान्य डिब्बा है। यह घटना स्टेशन से करीब 50 मीटर पहले खम्मन पीर ब्रिज के पास हुई।
उन्होंने बताया कि स्टेशन पास होने के कारण ट्रेन की गति धीमी होने के कारण कोई यात्री हताहत नहीं हुआ लेकिन करीब 30 मीटर तक की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों डिब्बों में सवार करीब 125 यात्रियों को अन्य डिब्बों में समायोजन करने के बाद ट्रेन दो बजे के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत की जा रही है।
इस बीच उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन कर जांच के निर्देश दे दिए गये हैं।