Breaking News

दिल्ली में ठंड और जबर्दस्त कोहरा, इतनी रेलगाड़ियों हुईं प्रभावित

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को काफी ठंड रही और जबर्दस्त कोहरे के कारण द्श्यता तथा संचालन संबंधी कारणों की वजह से कुल 18 रेलगाड़ियों के चलने में विलंब हुआ

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक मध्यम से काफी घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। राजधानी में सुबह न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान के गिरने के कारण लोगों को जोरदार ठंड का सामना करना पड़ा है।

राजधानी में रविवार को वायु की गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी की दर्ज की गई है । राजधानी के न्यूनतम तापमान में पूर्वी हवाओं के कारण थोड़ी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।