वारसा,कोरोना को लेकर नई खुशखबरी आई है।
पौलेंड में दस लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोना टीकाकरण मामलों के प्रभारी और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी माइकल डवोरजिक ने यह जानकारी दी।
उन्होने ट्वीटर पर कहा“ हमने कोरोना राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दस लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है।”
श्री डवोरजिक ने कहा कि 150,000 लोगों को पहले ही कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज दिए जा चुके हैं।
फाइजर और मार्डना वैक्सीन के कुल मिलाकर 12 लाख डोज पहले ही पौलेंड को दिए जा चुके हैं।