बेंगलरु , एक ट्रैवल एजेंसी पर मारा छापा इतने लाख रुपए जब्त किए गए और 10 लोगों को गिफ्तार किया गया है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में रेलवे सुरक्षा बल ने आईआरसीटीसी तत्काल और रेलवे ई-टिकट बेचने वाली एक ट्रैवल एजेंसी पर छापा मारकर वहां से 7.70 लाख रुपए के फर्जी ई-टिकट जब्त किए तथा इस संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रेलवे अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि टीम ने एक साथ केंगेरी, चिकपेट, मागडी रोड, तावरेकेरे, रामनगर और राममूर्ति नगर में छापे मारे। यह गिरोह रेलवे स्टेशनों के पास बस स्टैंड पर गैर कानूनी ढंग से प्रवासी कामगारों को टिकट बेचता था। उन्होंने कहा कि एजेंट अधिकृत अनुमति से ई-टिकट बेच सकते हैं, लेकिन ये एजेंट यात्रियों को 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक अधिक लेकर टिकट बेच रहे थे, जो फर्जी मोबाइल फोन नंबर, ई-मेल आईडी, ई-टिकट के लिए अलग-अलग आधार नंबर बनाकर दोगुनी राशि देने वाले जरूरतमंद लाेगों को तत्काल टिकट बेचा करते थे। ऐसे में इन एजेंटों ने न केवल रेलवे को बल्कि यात्रियों को भी हानि पहुंचायी है और धोखा दिया है।
पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ यशवंतपुर, बेंगलुरु शहर, छावनी और बायप्पना हल्ली पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।