नई दिल्ली, करीब दो माह से चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन खाप ने किया है।
सोनीपत के कासंडा गांव में मलिक खाप की हुई बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों ने करीब दो माह से चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सैंकड़ों ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान, आंदोलन का समर्थन करने के लिए सोनीपत रोड लाठ-जौली चौक से प्रदर्शनस्थल के लिए रवाना होंगे।
बैठक की अध्यक्षता मलिक गोत्र की गठवाला खाप के प्रमुख दादा बलजीत सिंह मलिक ने की।
उन्होंने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले लगभग दो माह से आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है।
उन्होंने कहा कि मलिक खाप ने भी किसानों के इस आंदोलन को समर्थन करने का निर्णय लिया है और मंगलवार को सोनीपत रोड लाठ-जौली चौक से सैंकड़ों ट्रैक्टर आंदोलन के समर्थन में रवाना होंगे।
दादा बलजीत सिंह मलिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की मांगों को माने अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सीमा पर आंदोलन शुरू होने के बाद किसानों पर दर्ज मुकद्दमे भी वापस लेने की मांग की।