बस्ती, यूपी में अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन किलाे चीनी मिलेगी। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के 89 हजार 67 अन्त्योदय परिवारों को तीन माह जनवरी,फरवरी तथा मार्च का चीनी पांच मार्च तक 18 रूपया प्रति किलो के हिसाब से दिया जायेगा। कार्ड धारको को उनके मूल दुकान से ही चीनी मिलेगी।
जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने रविवार को बताया कि शासन द्वारा अन्त्योदय योजना के 89 हजार 67 कार्ड धारकों को पांच मार्च तक तीन महीने का एक साथ चीनी दिया 18 रूपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जायेगा। कार्ड धारको को अपनी मूल दुकान,विक्रेता से ही चीनी मिलेगी। पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्ड धारको को चीनी देय नही होगा।