देहरादून, उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास तपोवन क्षेत्र में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर एक बड़ा ग्लेशियर गिरने से बांध टूटने से अलकनंदा में भारी तबाही हुई है।
सूत्रों के अनुसार बांध के आसपास बड़ी संख्या में लोग कार्यरत हैं तथा गंगा किनारे भी काफी लोगों के जान माल के नुकसान की भी भारी आशंका है।
चमोली पुलिस ने लोगों को नदी के तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी किया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में मुख्य सचिव से बात करके पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल (एनडीआरएफ) को मौके पर रवाना कर दिया गया है तथा उत्तराखंड के सभी नदी तटीय क्षेत्रों में दूर रहने के लिए लोगों को अर्लट जारी किया गया है।