पणजी, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 24 घंटों में 42 नए मामले सामने आ चुके है।
गोवा में पिछले 24 घंटो के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 42 नए मामले दर्ज किये गए है तथा इस दौरान कोरोना से दो और मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के इन नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 53,880 हो गई है जबकि मृतकों की आंकड़ा 772 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 48 लोगों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 52,347 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 97.15 प्रतिशत है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 1017 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गई जिसके बाद राज्य में कोरोना का जांच का आंकड़ा बढ़कर 4,62,011 हो गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 761 सक्रिय मामले है।