नई दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के केरल में दिये भाषण पर व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि लगता है कि मोदी पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बजाय, प्रधानमंत्री ने अब पाकिस्तान की जनता को सलाह देनी शुरू कर दी है। लगता है कि वह पाक में अगला चुनाव लड़ने के लिए जा रहा है।”
इससे पहले मनीष तिवारी ने पाक में रुस के जवानों की मौजूदगी को लेकर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया। तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘रुस के जवान पाकिस्तान में हैं, चीन में सीपीईसी बना रहा है, ईरान सीपीईसी में शामिल होना चाहता है। आखिर नरेंद्र मोदी किस दुनिया में जी रहे हैं? तिवारी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए। वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, आतंकवाद से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं इस बात का कोई जिक्र तक मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया है।