जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से चार बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ज्वाला प्रसाद यादव का अंतिम संस्कार सोमवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। श्री यादव का रविवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के घोरहा जमालपुर स्थित पैतृक आवास पर निधन हो गया था। वह 69 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
तेज तर्रार नेताओं में शुमार रहे ज्वाला प्रसाद यादव वर्ष 1989 में पहली बार जनता दल के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वर्ष 1991 में भी वह विधायक बने। वर्ष 1993 में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े और जीत की हैट्रिक लगाई। 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े और चौथी बार विधायक चुने गए । विधायक होने से पूर्व ज्वाला प्रसाद यादव सिविल कोर्ट जौनपुर में वकालत करते थे ।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेंद्र यादव ललई , पूर्व मंत्री एवं विधायक जगदीश सोनकर , विधायक लकी यादव ,
पूर्व विधायक श्रद्धा यादव समेत अन्य नेताओं ने श्री यादव के निधन पर शोक प्रकट किया है और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।