मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म धमाका का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन एक न्यूज एंकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह अपने स्टूडियो में कैमरे के सामने बैठे हुए चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वह न्यूजरुम में बैठकर बोलते हैं, बंद करो, ये कैमरा बंद करो। ये शो मुझसे नहीं होगा। लेकिन सामने खड़ी टीम उनका हौसला बढ़ाती है और टीजर के आखिरी में कार्तिक कहते हैं, मैं हूं अर्जुन पाठक भरोसा 24/7 से जो भी कहूंगा सच कहूंगा।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म धमाका का टीजर इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है। यह शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मैं हूं अर्जुन पाठक. जो भी कहूंगा सच कहूंगा। धमाका जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है।