लखनऊ,उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना इसी माह जारी होने से पहले राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। बीती देर रात चार मंडलायुक्त व छह जिलों के जिलाधिकारी समेत 48 आईएएस अफसरों की तैनाती में बदलाव किया गया। हालांकि शासन की ओर से आधिकारिक रूप से तबादलों की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शासन के विभिन्न विभागों व जिलों से मिली जानकारी में 36 आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती का आदेश जारी किए जाने की पुष्टि हुई है।
मेरठ की मंडलायुक्त रहीं अनीता मेश्राम को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टॉफ आफिसर बनाया गया है जबकि बरेली के मंडलायुक्त पद से हटाए गए रणवीर प्रसाद को राहत आयुक्त तथा सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुरादाबाद के मंडलायुक्त पद से हटाए गए वीरेंद्र कुमार सिंह को पीसीडीएफ का एमडी बनाया गया है। काफी समय से प्रतीक्षारत चल रहीं बी. चंद्रकला को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। खास बात यह है कि वी. हेकाली झिमोमी अभी तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य सचिव के अधीन तैनात थीं। इस फेरबदल में भी उन्हें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में अपर मुख्य सचिव के अधीन ही तैनाती दी गई है।
36 आईएएस अफसरों का तबादला
वी. हेकाली झिमोमी प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य से प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार, अनीता मेश्राम मंडलायुक्त मेरठ से प्रमुख स्टॉफ आफिसर मुख्य सचिव, रणवीर प्रसाद मंडलायुक्त बरेली से राहत आयुक्त तथा सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा, पंकज कुमार प्रमुख स्टॉफ आफिसर मुख्य सचिव से प्रबंध निदेशक यूपी पावर कार्पोरेशन, वीरेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त मुरादाबाद से प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, शमीम अहमद खान अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल से सचिव उच्च शिक्षा, विशाख जी. विशेष सचिव मुख्यमंत्री से निदेशक एवं विशेष सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार, कुमार प्रशांत जिलाधिकारी बदायूं से विशेष सचिव गृह, शेषमणि पांडेय जिलाधिकारी चित्रकूट से विशेष सचिव हथकरघा, प्रेम प्रकाश मीना जाइंट मजिस्ट्रेट हाथरस से जाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली जयेंद्र कुमार जाइंट मजिस्ट्रेट जालौन से जाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, कृष्ण कुमार अपर महानिरीक्षक स्टांप से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह से अपर महानिरीक्षक स्टांप, अनुनय झा सीडीओ अलीगढ़ से नगर आयुक्त मथुरा, देवेंद्र कुशवाहा उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, राजेंद्र पेंनसिया सीडीओ फर्रूखाबाद से उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, अंकित खंडेलवाल जाइंट मजिस्ट्रेट नोएडा से सीडीओ अलीगढ़, यश अरुण मोली जाइंट मजिस्ट्रेट आगरा से सीडीओ फर्रूखाबाद, अवनीश कुमार शर्मा संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास से संयुक्त प्रबंध निदेशक का चार्ज हटा, विशेष सचिव नगर विकास बने रहेंगे।
विपिन कुमार जैन सीडीओ बलिया से संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम, प्रवीण वर्मा जाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर से सीडीओ बलिया, बी. चंद्रकला प्रतीक्षारत से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, पूजा पांडेय निदेशक प्रशासन चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं से विशेष सचिव दिव्यांगजन, अमित किशोर जिलाधिकारी देवरिया से प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा, राधेश्याम अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी से विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण, के.के. गुप्ता अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, अमनदीप डुली सीडीओ बलरामपुर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, रिया केजरीवाल जाइंट मजिस्ट्रेट बलरामपुर से सीडीओ बलरामपुर, अन्नपूर्णा गर्ग सीडीओ कुशीनगर से अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी, अनुज मलिक जॉइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर से सीडीओ कुशीनगर, राजा गणपति आर. सीडीओ इटावा से निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, प्रेरणा सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद से सीडीओ इटावा, अनीता यादव जॉइंट मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से सीडीओ अयोध्या, अशीष कुमार उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण से नगर आयुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार, अंजनी कुमार सिंह नगर आयुक्त गोरखपुर से निदेशक, मंडी परिषद, दिनेश चंद्र जिलाधिकारी कानपुर देहात से विशेष सचिव संस्कृति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share