श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों के सात सहयोगियों गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि विशेष सूचना के आधार पुलिस दलों ने शोपियां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात को छापेमारी कर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से अपित्तजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।